गौरव तनेजा कौन हैं ? ( Gaurav Taneja kon hain )
दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं मशहूर यूट्यूब ब्लॉगर और पायलट गौरव तनेजा के बारे में जिन्होंने फ्लाइटसेफ्टी के नियमों का पालन न करने के लिए अपनी एयरलाइन एयर एशिया के खिलाफ आवाज उठाई. लेकिन इसका नतीजा यह हुआ कि कंपनी ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया.
बचपन से ही दृढ़ निश्चय रखने वाले गौरव तनेजा ने अपनी लड़ाई जारी रखी और यही वजह थी कि डीजीसीए ने एयर एशिया के दो सीनियर ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया,हालांकि अभी भी गौरव तनेजा को जस्टिस मिलनी बाकी है.
Gaurav Taneja Biography ( Wikipedia ) In Hindi
![]() |
Gaurav Taneja Biography In Hindi |
नाम | गौरव तनेजा |
---|---|
जन्मदिन | 9 जुलाई 1986 |
जन्मस्थान | कानपुर, उत्तर प्रदेश |
राष्ट्रीयता | इंडियन |
गौरव तनेजा की जीवन परिचय
दोस्त कहानी की शुरुआत होती है 9 जुलाई 1986 से जब उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर में गौरव तनेजा का जन्म हुआ. उन्होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई कानपुर के विरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर से की और फिर कानपुर के ही किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट आईआईटी और जेई के एग्जामिनेशन की तैयारी भी शुरू कर दी.
दोस्तों दिन रात एक कर के गौरव ने अपने पहले एग्जामिनेशन को क्लियर कर दिया और उस टाइम उनकी ऑल इंडिया रैंक 1834 रही थी. यही वजह थी कि उन्हें देश के सबसे पुराने आईआईटी IIT Khadakpur में एडमिशन मिल गया. गौरव ने 2008 में अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया,हालांकि आईआईटी करने के बाद भी गौरव ने एक पायलट बनने के लिए न्यू टैक्स प्लस अकैडमी फ्लाइंग स्कूल में एडमिशन ले लिया.
पायलट बनना गौरव तनेजा के बचपन का ही सपना था और इसीलिए पढ़ाई की बात पर उन्होंने अपना करियर एक काबिल पायलट के तौर पर शुरू किया. दोस्तों बहुत ही कम उम्र में गौरव की रूचि फिजिक्स के साथ-साथ फिटनेस में भी थी. कॉलेज के दिनों से ही वह अपनी फिटनेस का बहुत ख्याल रखते थे यहां तक कि कॉलेज के जिम में उनका नाम ऑनर्स बोर्ड पर भी दर्ज है.
यही वजह है कि अपने करियर को शुरू करने की बातें गौरव ने अपने फेसबुक पेज पर फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग से संबंधित वीडियो अपलोड करनी शुरू कर दी,और यहां भी उनके लाजवाब टैलेंट की वजह से उन्हें लोकप्रियता काफी तेजी से मिलने शुरू हो गई.
आगे चलकर अपने साथियों की सलाह पर 30 नवंबर 2016 को उन्होंने यूट्यूब चैनल भी बनाया और फिर यहीं से शुरू हुआ यूट्यूब के सबसे फेमस फिटनेस चैनल्स में से एक fitness muscle tv का शुरुआत किया. गौरव तनेजा का यह यूट्यूब पर पहला चैनल था, और फिर चैनल बनाने के बाद से आसमान की ऊंचाइयों में उड़ने वाले गौरव तनेजा की मेहनत और लगन यहां भी उनका साथ दिया.
जल्दी इस चैनल पर भी लोगों का प्यार मिलना शुरू हो गया और फिर फेमस होने के बाद फिटनेस चैनल पर ही गौरव तनेजा ने कुछ vloggers वीडियो भी अपलोड किए और इन vlogger वीडियो को भी लोगों ने खूब पसंद किया. दोस्तों यही सब देखते हुए गौरव ने अपने डेली ब्लॉग के लिए अपना एक और चैनल Flying Beast बनाया.
जिससे कि 1 दिसंबर 2017 को उन्होंने बनाया हुआ था और यहां पर वो ब्लॉग वीडियोस अपलोड करते हैं. एक पायलट की स्ट्रेस भरी नौकरी करने के बाद उन्होंने सच्ची मेहनत और लगन से अपने चैनल पर भी काम किया और यही वजह थी कि गौरव तनेजा ने अपनी लोकप्रियता की नई कीर्तिमान बनाई.
आज के समय में अगर देखा जाए तो उनके फिट मसल्स टीवी पर 1.5 मिलियन सब्सक्राइब से ज्यादा और फ्लाइंग बीस्ट चैनल पर 3.54 मिलीयन सब्सक्राइबर्स से ज्यादा हो चुके हैं.
किसी ने सच ही कहा है कि हर सफल मर्द के पीछे एक औरत का हाथ जरूर होता है और यही वजह है कि गौरव तनेजा की जिंदगी में उनकी मां की बाद उनकी पत्नी रितु राठी ने भी उनका पूरा साथ दिया. रितु भी एक पायलट है और इन दोनों लोगों की पहली मुलाकात जॉब के दौरान ही 2015 में हुई थी,आगे चलकर दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी कर ली.
दोस्तों रितु से गौरव को एक प्यारी सी बेटी भी है जिसका नाम कायरा है, हालांकि प्यार से उसे सभी लोग रसभरी कर भी बुलाते हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही गौरव तनेजा ने यूट्यूब पर अपना तीसरा चैनल भी बनाया है जिसका नाम उन्होंने रसभरी के पापा रखा और दोस्तों गौरव की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात पर ही लगा सकते हैं कि चैनल बनाने के साथ ही कुछ दिनों में उन्होंने 1 मिलीयन सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा बहुत ही आसानी से पार कर दिया.
इस चैनल पर गौरव गेम प्ले करते हैं. दोस्तों अंत में बस मैं यही कहना चाहता हूं हम सभी अपनी जिंदगी में बहुत कुछ कहना चाहते हैं लेकिन समय के अभाव का रोना रोते रहते हैं. लेकिन वही गौरव तनेजा ने ऐसा करके दिखाया है, एक फुल टाइम जॉब के साथ तीन-तीन यूट्यूब चैनल और परिवार की जिम्मेदारियां और खुद को सुपरफिट रखकर गौरव ने यह दिखाया कि समय कभी भी आपको अपना पैशन फॉलो करने से नहीं रोक सकता.
अगर गौरव को मल्टीटास्किंग किंग कहे तो यह भी कुछ गलत नहीं होगा. दोस्तों अक्सर पैसे आने के बाद से लोग अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को अनदेखा कर देते हैं लेकिन गौरव तनेजा उन चंद लोगों में से एक हैं,जो सच्चाई के लिए हमेशा ही खड़े रहे हैं और साथ ही लोगों के जान के साथ खिलवाड़ कर रही एक बड़े कॉर्पोरेट फर्म के खिलाफ भी आवाज उठाई है.
अपनी सभ्यता और संस्कृति को भी बहुत ही महत्व देते हैं,हालांकि आप पोस्ट को शेयर करके जरूर बताइएगा कि गौरव तनेजा की यह बायोग्राफी आपको कैसी लगी
Also read : Aishwarya Sheoran Biography In Hindi
Gaurav Taneja father, mother, wife
![]() |
Gaurav Taneja Family Photo |
पिता | योगेंद्र कुमार तनेजा |
---|---|
माता | भर्ती तनेजा |
पत्नी | रितु राठी तनेजा |
Gaurav Taneja Height, Weight, Eye, Hair
हाइट | 5.7 फ़ीट |
---|---|
वेट | 90kg |
आंख का कलर | काला |
बाल का कलर | काला |
फ्लाइंग बीस्ट कौन है ( Flying beast kon hain )
फ्लाइंग बीस्ट ( गौरव तनेजा ) एक Youtuber, Vlogger और पायलट हैं. वो यूट्यूब चैनल मे अपने रोजाना ज़िन्दगी के बारे मे बताते हैं और Gaurav Taneja का 2 यूट्यूब चैनल भी हैं. जिसका नाम हैं Flying Beast और Fit Muscle Tv.
क्या flying beast एक पायलट है?
गौरव ने साबित कर दिया हैं की एक पायलट भी इंडिया के टॉप यूट्यूब स्टार बन सकते हैं. वो Air Asia मे पायलट थे लेकिन कुछ कारण के लिए अब वो पायलट नहीं रहेंगे.
गौरव तनेजा की पत्नी कौन है?
गौरव की वाइफ का नाम Rithu Rathee Taneja हैं. वो भी प्रोफेशनल से पायलट हैं, लेकिन इसके साथ वो ब्लॉगर और यूटूबर हैं.गौरव तनेजा की सैलरी कितनी हैं?
फ्लाइंग बीस्ट यानि की Gaurav Taneja की सैलरी approximately 4 लाख per month के लगभग हैं.
गौरव तनेजा के दिलचस्प तथ्य ( Facts of Gaurav Taneja )
- गौरव तनेजा का यूट्यूब पर 3 चैनल हैं.
- एक पायलट और इंडिया के टॉप यूटूबेर हैं.
- गौरव तनेजा की एक बेबी भी हैं.
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें