UPSC Topper Aishwarya Sheoran Biography In Hindi - Optional Subject,Miss India,Strategy,93 Rank,Wiki
Aishwarya Sheoran Biography In Hindi
दोस्तों अक्सर फैशन मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया के लोगों का पढ़ाई लिखाई वह किताबों से दूर का रिश्ता माना जाता है, लेकिन ऐश्वर्या sheoran ने यूपीएससी के रिजल्ट में 93 वां रैंक हासिल करके इस धारणा को बिल्कुल गलत साबित कर दिया है.
![]() |
Aishwarya Sheoran Biography |
नाम | Aishwarya Sheoran |
---|---|
जन्म | 1997, चूरू राजस्थान |
पिताजी | अजय कुमार |
माताजी | सुमन श्योरन |
नेशनलिटी | इंडियन |
विवाहित | अविवाहि |
स्कूल | संस्कृति स्कूल, दिल्ली |
कॉलेज | श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स, दिल्ली |
लेकिन उनका पालन पोषण दिल्ली में हुआ और वहां पर ऐश्वर्या ने अपनी स्कूली संस्कृति स्कूल चाणक्यपुरी से की, साथ ही दिल्ली के ही श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से उन्होंने अपना ग्रेजुएशन किया और दोस्तों 97.5% के साथ ऐश्वर्य sheoran एकेडमी टॉपपर भी रह चुकी है.
2018 में आईआईएम इंदौर में भी उनका सिलेक्शन हो गया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपना पूरा फोकस सिविल सर्विस पर दिया हालांकि मॉडलिंग का शौक भी उन्हें बचपन से ही था. इसी वजह से इस फील्ड में भी उन्हें कई सारी उपलब्धियां मिलती रही थी.
जिसमें ऐश्वर्या को 2014 में सबसे पहले क्लीन एंड क्लियर फेस के तौर पर चुना गया और फिर अगले ही साल यानी कि 2015 में मिस दिल्ली का खिताब भी उनके नाम रहा. दोस्तों 2016 में कैंपस प्रिंसेस दिल्ली का खिताब जीतने के बाद ऐश्वर्य sheoran ने फेमिना मिस इंडिया 2016 में पार्टिसिपेट भी किया और यहां पर वह फाइनलिस्ट रह चुकी हैं.
दोस्तों इन सभी अचीवमेंट्स के अलावा ब्यूटी विद पर्पल जैसे ही कई सारे और भी इवेंट्स उनके नाम रहे हैं. ऐश्वर्या ने कई बार इंटरव्यू में बताया है कि उनका नाम उनकी मां ने मिस वर्ल्ड और जानी-मानी एक्टर ऐश्वर्या राय के नाम पर रखा था हालांकि दो हजार अट्ठारह में ऐश्वर्या ने मॉडलिंग से ब्रेक ले लिया.
यूपीएससी के सिलेबस को समझना शुरू किया और फिर करीब 1 साल तक घर पर ही खुद पढ़ाई करके उन्होंने यूपीएससी जैसे भारत के सबसे कठिन एग्जामिनेशन को पास कर लिया. दोस्तों ऐश्वर्य sheoran सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन तो सिर्फ पास ही नहीं किया बल्कि उन्होंने 93rd रैंक भी हासिल किया.
दोस्तों ऐश्वर्य sheoran बताती हैं कि एग्जाम की तैयारी कैसे की और कैसे उन्होंने सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूरी बना ली थी. उनके आइडियल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं.
Also Read : Prithviraj Chauhan Biography
Aishwarya Sheoran Height, Weight, Eye and Hair Color
हाइट | 6.1फ़ीट |
---|---|
हेयर का कलर | काला |
आँख का कलर | काला |
Aishwarya Sheoran UPSC की प्रिपरेशन कैसे की और उनकी स्ट्रेटेजी क्या थी ?
जब उन्होंने 12th पास किया था तब उन्होंने तय किया था की 5 साल के अंदर UPSC का एग्जाम देना हैं. हमेशा से ही उनको UPSC एग्जाम लिखना चाहती थी. 12th की पढ़ाई मे उन्होंने साइंस लिया था, आपको पता ही हैं की 12th मे थोड़ा पढ़ाई का प्रेशर रहता हैं.
जब कॉलेज मे ज्वाइन हुयी तब उनको कई सारे नये चीज़ करने को मिली. जैसे की डांस, सोशल एक्टिविटी मे ज्वाइन होना और कॉलेज की पढ़ाई के साथ उन्होंने मॉडलिंग को चुना. अपनी पूरी तैयारी मुंबई मे की और रोज की 10 घंटे पढ़ती थी और 8 घंटा पढ़ाई.
वो कहती हैं की पढ़ाई करते समय कुछ भी इम्पोर्टेन्ट रहे तो उसको वो बुलेट पॉइंट मे लिखती थी. Aishwarya Sheoran कहती हैं की UPSC मे Esaay लिखना बहुत ही जरूरी हैं, कई लोग इससे neglet कर देते हैं. लेकिन ए बहुत ही ज़रूरी हैं.
Aishwarya Sheoran Femina मिस इंडिया कब बानी ?
जब ऐश्वर्या का जन्म हुआ तब उनकी माता ने Aishwarya Rai के नाम पर ही उनका नाम रखी थी. उन्होंने सोचा की आगे चलकर ए भी मॉडलिंग मे अपना करियर चुनेगी.12th के बाद सपना पूरा करने के लिए मॉडलिंग मे अपना करियर चुना और आगे चलकर वो मिस इंडिया के finalist भी बानी. उसके बाद aishwarya sheoran ने मॉडलिंग को छोड़ कर upsc की तैयारी करने लगी और वो 93th Rank प्राप्त किया.
Aslo Read : Shakuntala Devi Biography
What can we learn from Miss India and Model Aishwarya Sheoran? ( हम क्या सिख सकते हैं )
हम ए सिख सकते हैं की, हम अपने सपने पूरा करने के लिए कितनी हार्डवर्क की ज़रूर हैं. Aishwarya sheoran ने मॉडलिंग के साथ पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान दिया और कभी भी हात नहीं मनी. उन्हें कहाँ हैं की हर इंसान के ज़िन्दगी मे 2 चॉइस जरूर होती हैं. कोई पहला तो कोई दूसरा चूस करते हैं, लेकिन उन्होंने दूसरा चुना क्योंकि की इनके पास मॉडलिंग और UPSC था.
Aishwarya Sheoran की ऑप्शन सब्जेक्ट कौन ही थी ( Optional subject kon si थी )
उन्होंने ऑप्शन सब्जेक्ट मे Economics को चुना था, उन्होंने अपना ग्रेजुएशन मे इकोनॉमिक्स भी पढ़ाई कई की जिसके कारण उनको बहुत ही मदद मिला था.
Aishwarya Sheoran को इंटरव्यू मे क्या पूछा गया था?
वो इकोनॉमिक्स बैकग्राउंड से थी, तो वो समझी की उनको इसके बारे मे सवाल पूछे जायेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आपको पता हैं की कुछ साल पहले डोनाल्ड ट्रम्प इंडिया को aye थे तो उसके बारे मे ही पूछा था.उनको पूछा गया की जब डोनाल्ड ट्रम्प इंडिया आये थे तो US - India ट्रेड डिअर, एजुकेशन पॉलिसी और इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे पूछा गया. उन्होंने ए भी कहाँ था की एथिक्स पेपर बुक्स को पढ़ाई कर खुद का नोट्स बनाये थे और सिलेबस मे जो कीवर्ड थे उसके बेसिस पर नोट्स बनाये थे.
दोस्तों आखिर लास्ट मे मैं यही कहना चाहता हूं कि फैशन मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में रहने के बावजूद भी Aishwarya Sheoran जिस तरीके से सफलता पाई है वह काबिले तारीफ है. उम्मीद करते हैं कि आपको भी ऐश्वर्या के इस सफलता से जरूर ही कुछ सीखे होंगे.
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें